कुशीनगर,समाजसेवी अंशुमान बंका को मिली जान से मारने कि धमकी।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार ✍️
🔴 बड़ी खबर | कुशीनगर
AK-47 गैंग ने ली जिम्मेदारी, 24 घंटे में 5 करोड़ की डिमांड
कुशीनगर,मां भारती वाहिनी के संस्थापक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और प्रमुख सोना व्यवसायी अंशुमान बंका को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एक कथित गैंग “AK-47 गैंग” ने इस धमकी की जिम्मेदारी ली है।
सूत्रों के मुताबिक, अंशुमान बंका को भेजे गए धमकी भरे संदेश में लिखा गया है कि यदि 24 घंटे के भीतर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो उन्हें बीच चौराहे पर गोली मार दी जाएगी।
मामले की मुख्य बातें:
धमकी में गैंग ने खुद को AK-47 गैंग बताया है।
धमकी की भाषा बेहद आक्रामक और जानलेवा इरादे को दर्शाने वाली है।
घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।
पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुट गई है।
समाज में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल
इस सनसनीखेज धमकी के बाद जिले में भय और आक्रोश का माहौल है। आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग ने प्रशासन से कड़ी सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।