कुशीनगर पुरानी रंजिश में युवक की हत्या 7अभियुक्त गिरफ्तार, जेल।

एडिटर इन चीफ
शक्ति कुमार
पुलिस की मौजूदगी में शव का हुआ अंतिम संस्कार।
कुशीनगर । पुरानी रंजीश में पडरौना में एक युवक की हत्या कर दी गई । घटना में शामिल 7 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया । शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत मंगलवार की रात्रि में थाना कोतवाली पडरौना के जटहां रोड पर सागर कुमार पुत्र सुनील उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी राधा कृष्ण कालोनी व द्वितीय पक्ष के अंशु पटेल पुत्र बृजेश पटेल उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी भटवलिया थाना को0 पडरौना कुशीनगर आदि के मध्य पुराने विवाद को लेकर कहा सुनी व झगड़ा हुआ।
इसी दौरान दोनों पक्ष मार-पीट के बाद चाकूबाजी करने लगे जिसमें सागर व द्वितीय पक्ष के अंशु पटेल घायल हो गये। इस क्रम में ईलाज के दौरान सागर कुमार की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना को0 पडरौना पर मु0अ0सं0 426/2025 में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार तथा क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
जिसके क्रम में आज थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राज वर्मा पुत्र गुड्डू वर्मा साकिन रामधाम पोखरा, करन चौहान पुत्र अशोक चौहान साकिन कसेरा टोली,आजाद सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह साकिन इन्दिरानगर, आदित्य सिंह उर्फ लड्डू पुत्र स्व0 रवि सिंह साकिन बाड़ी टोला, रोशन उर्फ ठाकुर पुत्र स्व0 आत्मा साकिन जटहां रोड इन्दिरानगर, प्रिंस यादव पुत्र अजय यादव साकिन सरदार पटेल नगर, हैप्पी सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह साकिन बेलवा जंगल के रूप में हुई ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना को0 पडरौना, उ0नि0 चन्दन प्रजापति प्रभारी कस्बा, उ0नि0 आकाश सिंह चौकी प्रभारी सिधुआ, उ0नि0 राहुल कुमार, म0उ0नि0 प्रगति जायसवाल, उ0नि0 रिजवान अहमद, उ0नि0 चन्दन मौर्या, उ0नि0 निरंजन साहू, हे0का0 शंखधर राय, का0 चन्द्रमा बिन्द, का0 रविप्रकाश सिंह, का0 नितीश यादव, का0 विवेक कुमार, का0 सूरज मौर्या के नाम शामिल हैं ।