E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
कुशीनगर,नवागत कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने संभाला पडरौना कोतवाली का प्रभार।

संपादक शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️
जन सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस सदैव रहेगी मुस्तैद – हर्षवर्धन सिंह
कुशीनगर । पडरौना कोतवाली में आज नवागत इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह में कार्यभार संभाल लिया उन्होंने सभी बीट कर्मियों को मुस्तैद रहने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रहने के साथ क्षेत्र में शांति स्थापित करने पर जोर दिया ।
यहीं नई उन्होंने कहा कि फरियादी सीधे अपनी फरियाद उन तक पहुंचाएं गुण दोष के आधार पर मामलों में कार्रवाई की जाएगी ।
इसके अलावा उन्होंने संबंधित बीट के सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दिया ।
बैंक – ड्यूटी चौराहों कि ड्यूटी, रात्रि कालिन ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के साथ ही श्रावण मास के त्यौहार पर भी मुस्तैद रहने पर जोर दिया ।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को बक्सा नहीं जाएगा ।
यही नहीं संबंधित बीट के किसी भी सिपाही द्वारा किसी भी मामले में लापरवाही होने पर उनके खिलाफ भी कारवाई किया जाएगा ।




