
संपादक शक्ति कुमार ✍️
हाटा कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय होकर शोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालते थे
3 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
कुशीनगर,थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय 71-71 लाला गैंग के अब तक कुल 12 लोग 03 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस, 10 मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार-
सोशल मीडिया के माध्यम से थाना को० हाटा क्षेत्र में एक गैंग 71-71 जो लाला गैंग के नाम से चर्चित है, संज्ञान में आया था जो सोशल मीडिया प्लेट फार्म 71-71 पर अवैध असलहा, धारदार हथियार, भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालकर वायरल करते है तथा अनावश्यक रुप से लोगों को डराते धमकाते है। इस संदर्भ में थाना कोतवाली हाटा पर मु0अ0सं0 426/2025 पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

जिसके क्रम में आज दिनांक 21.07.2025 को थाना कोतवाली हाटा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को० हाटा क्षेत्रान्तर्गत छपरा भगत कट से पूरब चकनरायनपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक मो०सा० पर तीन लोग कसया के तरफ आते हुए दिखायी दिये जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जिससे पुलिस वाले अपने आप को बचाते हुए अभियुक्तगण 1. अरबाज अली पुत्र वारिस अली साकिन महुई थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर, 2. जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला पुत्र राहत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर, 3. अफरोज खान पुत्र ईमामुद्दीन उर्फ ईमामुल साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशान देही पर अन्य 09 साथियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।
इनके कब्जे से तीन अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल व जमा तलाशी के 260 रुपये, 10 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछ-ताछ का विवरण-
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर 71-71 नाम के सोशल मीडिया एकाउन्ट के माध्यम से अवैध असलहा, धारदार हथियार, भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालकर वायरल करते है तथा अनावश्यक रुप से लोगों को डराते- धमकाते हैं।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 426/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(3)/109(1) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. अरबाज अली पुत्र वारिस अली साकिन महुई थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
2. जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला पुत्र राहत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर
3. अफरोज खान पुत्र ईमामुद्दीन उर्फ ईमामुल साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4. आकिब खान पुत्र सैनुल्लाह खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5. 5. मो0 हसन पुत्र मो० कुद्दुस साकिन पिपरा कपूर थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर
. रफीउल्ला खान पुत्र इस्तेखार खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6 7. कलीम खान पुत्र महमदू खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
8. सेराज अली पुत्र सुन्नत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर
. रवि बर्नवाल पुत्र राजेश बर्नवाल साकिन पिपरा कपूर थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर
9 10. इरफान आलम पुत्र जमशेंद आलम साकिन पिपरा कपूर थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर
11. इमरान खान पुत्र मकबूल खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
12. अनवर अली पुत्र राहत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
* विवरण बरामदगी:-*
1- तीन अदद अवैध तमंचा 315 बोर
2- तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3- दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4- एक अदद मोटरसाइकिल
5-10 अदद मोबाईल फोन
6- जमा तलाशी के 260/- रुपये
* बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री राम सहाय चौहान थाना को०हाटा जनपद कुशीनगर
. प्र0नि0 श्री आशुतोष कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
2 3. उ0नि0 संतराज यादव थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
4. उ0नि0 अतुल तिवारी थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 इन्द्रभान थाना को ०हाटा जनपद कुशीनगर
6. उ0नि0 गजानन पाठक थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
7. 30नि0 ओमप्रकाश गुप्ता थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
8. उ0नि0 पंकज सिंह थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
9. हे0का0 मनीष गुप्ता थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
10. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11. हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13. हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
14. हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
15. का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
16. का0 अंगद यादव थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर
17. का0 जितेन्द्र यादव थाना को० हाटा जनपद कुशीनगर




