E-Paperटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशपंजाबबिहारयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर,3 दिवस पूर्व तक जन्म ली कन्याओं के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। 

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

कुशीनगर , जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुबेरनाथ, के सभागार कक्ष में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

जिसमें 03 दिवस पूर्व तक जन्म ली कन्याओं के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। 

इस दौरान 15 नवजात कन्याओं की माताओं श्रीमती वन्दना चौहान, पत्नी मेवा लाल चौहान, अनिता देवी पत्नी अंगेश गुप्ता, धर्मावती देवी पत्नी रामाध्यन राय, संजना देवी पत्नी ब्यास शर्मा, प्रिया देवी पत्नी प्रेम गोड़, संगीता देवी पत्नी अखिलेश चिंता पत्नी सुदागा कुशवाहा, नितू देवी पत्नी सजन प्रसाद, अंकिता देवी पत्नी मुन्ना गुप्ता, नेहा प्रजापति पत्नी राजन प्रजापति, मंमता देवी पत्नी संतोष, माला कुशवाहा पत्नी अरविंद कुशवाहा, कुसुम देवी पत्नी अमित कुमार, रिंकू शर्मा पत्नी मनिष शर्मा, एवं शिल्पा पत्नी अमित, आदि को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चाकलेट इत्यादि उपहार प्रदान किया गया।

     कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मुख्यंमत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन नवम्बर (1090), 112, 108, 102 इत्यादि की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित की गयी।

कार्यक्रग के दौरान उपस्थित नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने हेतु आवश्यक अभिलेख इत्यादि के बारे में बताते हुए पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने हेतु अनुरोध किया गया।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 फुलबदन कुशवाहा सदस्य पिछडा वर्ग राज्य आयोग उ०प्र०, अमित कुमार श्रीवास्तव जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ० धीरज सिहं, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, नलिन सिंह डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर एच०ई०डब्ल्यू, श्रीमती प्रिती सिंह एवं बन्दना कुशवाहा जेन्डर स्पेस्लिस्ट एच०ई०डब्ल्यू, कुशीनगर के साथ-साथ नवजात कन्याओं के अभिभावक, स्टॉप नर्स, ए०न०म० व आशा कार्यकत्री इत्यादि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!