कुशीनगर,कार की ठोकर से अधेड़ व्यक्ति घायल।

कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को पडरौना बलूचा पुल पर कार की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो कर अचेत हो गया जिनका अपस्ताल में इलाज़ चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सत्यनारायण चौधरी , उम्र लगभग पचपन वर्ष, ग्राम जमुआन के थाना कप्तानजगंज निवासी, मंगलवार को 12 बजे पडरौना से अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में अचानक विपरीत दिशा से तेज़ गति से आ रही हुंडई आई ट्वेंटी कार गाड़ी संख्या यूपी 40 ए जे 4555 (वाहन स्वामी डॉ मलय कुमार श्रीवास्तव) ने पड़रौना बलूचा पुल के पास सत्यनारायण चौधरी को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह अचेत हो कर ज़मीन पर गिर गए , शोर सुनकर वहीं मौके से चालक को लोगो पकड़ लिया जिसके बाद चालक ने गलती स्वीकार किया और ईलाज कराने की बात कहा, जब लोग सत्यनारायण चौधरी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया तो अस्पताल पहुंचने पर कार चालक मौके देखकर दूसरे वाहन में बैठ कर फरार हो गया। सत्यनारायण चौधरी को सिर में गंभीर चोट है। लेकिन अभी भी उनका इलाज चल रहा है।
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️