E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

एक ऑडियो से उड़ी CM योगी की नींद! योगी की सरकार में सपा के अधिकारी! 2027 में BJP को हरवाने का है प्लान?

एडिटर इन चीफ 

शक्ति कुमार ✍️ 

UP Assembly Elections 2027: तीसरी बार मोदी की सरकार बनी थी, तभी कांग्रेस ने एक पोस्ट किया था… ”सरकार आपकी सिस्टम हमारा”. इसका एक हैरान करने वाला सबूत यूपी से मिला, जब सरकार योगी है लेकिन सिस्टम अखिलेश यादव का काम कर रहा है! ऊर्जा मंत्री AK शर्मा लगातार परेशान हैं, ऊर्जा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं है.

 

पिछले एक हफ्ते में कई बैठकें, बैठक में अधिकारियों को हड़काने का वीडियो भी बाहर आया, फिर योगी ने बैठक की. योगी ने भी अधिकारियों को गलत होने पर उल्टा टांगने का आदेश दिया,

लेकिन बात फिर भी नहीं बनी. यूपी का जिला बस्ती, गोरखपुर से कुछ दूरी पर है. लेकिन बिजली की हालत बहुत बुरी थी, दिन में सुबह 10 बजे से लाइट कटी, रात 8 बजे तक नहीं आई. इसी बात को लेकर एक पूर्व ADM ने बिजली विभाग के अधिकारी को कॉल कर दिया, वो ऑडियो सिस्टम की पोल खोल देता है. बिजली अधिकारी अपने रिश्ते समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ गिना कर गदगद था.

 

कॉल करने वाले PCS अधिकारी रहे हैं, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को फोन किया. सरकार योगी की है. सिस्टम सपा का काम कर रहा है!

मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी होती है, नीतियों को बनाना, अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है, उसे फॉलो करवाना, UPPCL के चेयरमैन आशीष गोयल की मनमानी का सबूत है ये ऑडियो, चेयरमैन पद पर बैठकर वो जनता को कैसे धोखा दे रहे हैं, इसका जिंदा सबूत जवाब मांग रहा है.

क्या कार्रवाई सिर्फ अभियंता प्रशांत सिंह पर ही होनी चाहिए या फिर बात ऊर्जा विभाग के सचिव और UPPCL के चेयरमैन तक पहुंचनी चाहिए?

मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने खुद ये ऑडियो सार्वजनिक किया है, इसका मतलब ये कि ये कोई सियासत नहीं है, बल्कि हकीकत है कि अधिकारियों के आगे मंत्रियों की हनक भी फीकी पड़ रही है.

एके शर्मा खुद गुजरात में लंबे वक्त तक नरेंद्र मोदी के साथ काम कर चुके हैं, बाद में PMO में भी उनकी तैनाती रही, लेकिन अब जब वो यूपी में मंत्री हैं तो उनकी बात भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.

 

ब्यूरोक्रेसी का ये मकड़जाल हर प्रदेश में होता है कई मुख्यमंत्रियों की कुर्सी ब्यूरोक्रेसी ने खा ली, यूपी में आने वाले समय में चुनाव हैं, और ये हाल रहा तो योगी की कुर्सी भी जा सकती है. जवाब अधिकारियों को नहीं बल्कि नेताओं को देना होता है,

इसलिए एके शर्मा जनता के लिए परेशान हैं! यूपी की सियासत से जुड़ी इस एक ऑडियो ने पूरा सच बता दिया कि जनता क्यों परेशान है?

सरकार आदेश देती है लेकिन अधिकारी दीमक की तरह भ्रष्टाचार के रास्ते सिस्टम को खोखला कर रहे हैं, अधिकारी पर कार्रवाई हो गई, लेकिन सवाल अब भी बाकी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!