https://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियापंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

DM Deoria viral video: कौन हैं IAS दिव्या मित्तल? जिन्होंने भरी मीटिंग में सांसद-विधायकों को दी बड़ी वॉर्निंग, ‘अधिकारियों को बोलीं जेल भेज दूंगी. 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

DM Deoria viral video: देवरिया की डीएम जो लेखपाल और कानूनगो को कह रही हैं ऐसी हरकत दोबारा मत करिएगा मेरे सामने, वरना जेल भेज दूंगी.

डीएम साहिबा का गुस्सा इस बात पर है कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद ये लोग कार्रवाई में लापरवाही बरत रहे थे,

लेकिन यही डीएम साहिबा जब दिशा यानि जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचती हैं, तो वहां बैठे सांसद और विधायक को भी बड़ी नसीहत देती हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा करती हैं कि डीएम दिव्या मित्तल ने मीटिंग में साफ कहा कि

 

किसी भी जनप्रतिनिधि को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी अधिकारी पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए दबाव बनाए. यह सिर्फ शासन स्तर पर तय होता है और इसके स्पष्ट नियम हैं.”

Oplus_131072

डीएम साहिबा को इतना गुस्सा तब आता है जब बैठक में मौजूद बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा ये कहते हैं कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी मिशरा ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, एक महिला शिक्षिका का वेतन लंबित है, जबकि कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे एक अकाउंटेंट का ट्रांसफर रोकने की बात उन्होंने कही थी.

बीजेपी विधायक अपनी बात कहकर मीटिंग छोड़ बाहर निकल जाते हैं, जिसकी चर्चा भी खूब होती है, पर उससे ज्यादा चर्चा अब दिव्या मित्तल की हो रही है. और इनके बारे में लोग सर्च कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 

कौन हैं IAS ऑफिसर दिव्या मित्तल?

हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वालीं दिव्या मित्तल 2013 बैच की IAS ऑफिसर हैं

इनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई, बीटेक-एमबीए की भी पढ़ाई की है

लंदन में इन्होंने नौकरी की, लेकिन बाद में पति गगनदीप के साथ वापस आ गईं

साल 2011 में गगनदीप IAS बने, उसके बाद 2012 में दिव्या मित्तल IPS बन गईं

तब इन्हें गुजरात कैडर मिला, लेकिन साल 2013 में फिर परीक्षा दी, IAS बन गईं

जहां-जहां इनकी पोस्टिंग हुई, इन्होंने कई ऐसे काम किए जिनकी खूब चर्चा हुई. जिस देवरिया में ये लेखपाल को फटकारती दिखीं।

उसी देवरिया से अब एक नया वीडियो भी इनका सामने जुलाई 2025 में, पोखरभिंडा गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति, पलटू प्रसाद, को प्रमाण पत्र के लिए इन्होंने अपनी स्कॉट गाड़ी से CMO कार्यालय भेजा और आवास के लिए आश्वासन दिया।

जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और दिव्या मित्तल के इस अंदाज की भी लोग तारीफ कर रहे हैं कि एक तरफ अधिकारियों को नसीहत दे रही हैं, तो दूसरी तरफ जनता की मदद के लिए अपनी भी गाड़ी भेज दे रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!