बिहार में बहस के बाद पति की जीभ खा गई पत्नी, चबाकर निगल गई!

संपादक शक्ति कुमार ✍️
बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, यहां मामूली बहस के बाद पत्नी ने पति की जीभ काट ली
गया: पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है. लेकिन कभी-कभी विवाद इतना बढ़ जाता हैं कि रिश्ते को संभालना मुश्किल हो जाता है.
बिहार के गया से ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां गुस्से में पत्नी ने पति की जीभ काट ली. घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पत्नी ने काटी पति की जीभ :
बिहार के गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली तकरार हुई थी, दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति छोटे दास की जीभ दांतों से काट ली और उसे चबाकर निगल भी गई.
पहले बहस.. फिर अस्पताल पहुंचा पति :
ग्रामीणों ने बताया कि, इस घटना के बाद पति की स्थिति बिगड़ गई. परिजन छोटे दास को लेकर इलाज के लिए खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां घायल पति का प्राथमिक उपचार कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि अस्पताल में दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ.
क्या कहती हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी?:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मीना राय ने बताया कि ”हमारे अस्पताल में बीती रात एक मरीज आया था, जिसका जीभ कटा हुआ था. उसकी पत्नी द्वारा ही जीभ काटने की बात सामने आई थी. घायल को बहुत खून आ रहा था. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.”
थाने तक नहीं पहुंच मामला :
इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी खिजरसराय पुलिस तक भी पहुंची. हालांकि मामले को लेकर थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि इलाके में तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. कोई अंधविश्वास तो कोई पत्नी के गुस्से को घटना के पीछ की वजह बता रहा है.
”पत्नी द्वारा पति की जीभ काटने का मामला थाना के संज्ञान में नहीं आया है और ना ही किसी के द्वारा शिकायत दी गई है. अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी” – रंजन कुमार, थानाध्यक्ष।