E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

बिहार,जमुई में रिश्वत लेते 2 अधिकारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप; 50 हजार रुपये लेते धरे गए। 

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

बिहार जमुई, में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को जमुई में बड़ी कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह छापेमारी जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय से मात्र 50 मीटर दूर स्थित मत्स्य कार्यालय में की गई। गिरफ्तार अधिकारियों में मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार शामिल हैं।

दोनों पर मछली पालन योजना के तहत लाभुक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।जानकारी के अनुसार, सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मछली पालन योजना के अंतर्गत दी गई.

सरकारी अनुदान राशि में से अधिकारियों द्वारा 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को घूस की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद दोनों अधिकारियों को पटना ले जाया जाएगा।

इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। मत्स्य कार्यालय के आसपास और समाहरणालय परिसर में दिनभर अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!