बिहार,अररिया बैंक फ्रॉड मामला, दो और ठग गिरफ्तार:फर्जी खाते खोलकर 15.62 लाख उड़ाए, पूरे नेटवर्क का खुलासा, संभव।

संपादक शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS
बिहार,अररिया के फारबिसगंज एक्सिस बैंक शाखा से जुड़े 15.62 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी फर्जी बैंक खाते खोलकर उन्हें अन्य राज्यों में बेचने का काम करते थे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेंद्र कुमार मेहता निवासी फारबिसगंज और प्रकाश कुमार मंडल निवासी नरपतगंज के रूप में हुई है।
दोनों को 17 जुलाई को फारबिसगंज के एसबीआई बैंक के बाहर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान वे फर्जी खाता खोलने की कोशिश कर रहे थे।

पहले तीन आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल.
यह मामला 18 जून को पवन कुमार की शिकायत पर साइबर थाना में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया था कि उनके पिता के बैंक खाते से 20 से 27 मई के बीच 15,62,201 रुपए की अवैध निकासी की गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 23 जून को यश कुमार, अमोद लहोटिया और राजू रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
फर्जी खातों के नेटवर्क की हो रही जांच
जांच में पता चला कि ठगी में फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था, जिनकी व्यवस्था योगेंद्र और प्रकाश ने की थी। पुलिस अब पूरे नेटवर्क के तह तक पहुंचने और बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में साइबर थाना की टीम शामिल थी।




