विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों को संकोरा वितरित कर पक्षियों के दाना पानी रखने की अपील किए स्टेशन मास्टर और रेलकर्मी।

विंध्याचल स्टेशन पर रेल कर्मियों ने बाँटे मिट्टी के संकोरे।
स्टेशन मास्टरों ने बेजुवान पशु पक्षियों के लिए चलाया जनजागरूकता अभियान, बाँटे संकोरे।
संरक्षित सुरक्षित रेल संचालन की जिम्मेदारी के साथ स्टेशन मास्टरों ने पक्षियों को बचाने की चलाई मुहिम, बना जन आंदोलन।
पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्टेशन मास्टरों ने चलाया जन आंदोलन।
देश भर के 39000 से अधिक स्टेशन मास्टरों के 1953 में स्थापित एक मात्र संगठित निकाय ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (आइस्मा) के बैनर तले मंगलवार को विंध्याचल स्टेशन पर स्टेशन मास्टरों व रेल कर्मियों द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर एक दो , प्रतीक्षालय व टिकट काउंटर के आस पास मिट्टी के संकोरे वितरित कर पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की अपील की गई साथ ही जल व पक्षी संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया l
स्टेशन अधीक्षक मो इरफ़ान शमी सिद्धकी ने बताया कि गर्मियों में जल स्रोत के सूखने व कमी से हजारों पक्षी पानी के अभाव और प्यास से असमय मृत्यु के शिकार हो जाते हैं उनका परिवार उजड़ जाता है l
पशु पक्षियों के इस कठिन समय में यदि हम अपने घरों, छतों, ऑफिस अथवा पेड़ के नीचे आस पास छाया में उनके लिए घर के किसी बर्तन या संकोरों में दाना पानी रखें तो हर साल हम हजारों पक्षियों व उनके परिवार की जान बचा सकते हैं साथ ही यह पुनीत कार्य के साथ साथ मानवता के नाते हमारा कर्त्तव्य भी है l
बेजुवान पशु पक्षियों के लिए हमारा ये कार्य हमारे संस्कार का हिस्सा बने इसलिए ये जन जागरूकता अभियान मण्डल के सभी स्टेशन मास्टरों द्वारा चलाया जा रहा है l

यातायात निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ये 15 दिवसीय जन जागरूकता अभियान ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले 29 मई से 12 जून तक प्रयागराज मण्डल के लगभग 135 से ज्यादा स्टेशनों पर आयोजित किया जा रहा है जहाँ संकोरा वितरित कर यात्रियों व नागरिकों को जल व पक्षी संरक्षण के प्रति जागरूक कर पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की अपील की जा रही है l
इस अभियान की शुरुआत 29 मई को मण्डल अध्यक्ष इंद्रसेन, मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, मण्डल कोषाध्यक्ष विनय कुमार विश्वकर्मा व स्टेशन अधीक्षक कानपुर सेंट्रल अवधेश कुमार द्विवेदी के साथ अन्य स्टेशन मास्टरों व रेल कर्मियों के द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन से किया गया था l
इसी कड़ी में विंध्याचल स्टेशन पर भी इस जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया हैl कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक मनीष कुमार व स्टेशन अधीक्षक मो0 इरफ़ान शमी सिद्धकी के साथ उप स्टेशन अधीक्षक उज्ज्वल कुमार व स्टेशन मास्टर निर्भय कुमार सहित अन्य रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेl
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE