सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले तमकुही राज के विधायक डॉ असीम कुमार राय।

तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता डॉ असीम कुमार
तमकुहीराज ,कुशीनगर !उत्तर प्रदेश को सुशासन एवं विकास के नए शिखर की ओर अग्रसर करने वाले यशस्वी, कर्मठ एवं दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से डॉ असीम कुमार राय ने शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहाशीष एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
भेंट के दौरान, उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज के अंतर्गत गोलाघाट में सेतु निर्माण एवं सेवरही से अहिरौलिदान (एपी तटबंध) तक संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों हेतु अनुरोध किया।
इसके साथ ही, क्षेत्र में सर्वांगीण विकास, ढांचागत सुविधाओं के विस्तार एवं जनसेवा को नई गति देने हेतु विस्तृत चर्चा हुई।
मा० मुख्यमंत्री जी के सशक्त मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में तमकुहीराज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सभी योजनाएं मुर्त रुप की और अग्रसर है।
तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास के लिए बहुत सारी योजनाओं को लेकर खाका खींचा गया है।
संपादक शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️