E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर,लाभार्थीपरक योजनाओं से मुसहर समुदाय के लाभार्थियों के शत प्रतिशत संतृप्तिकरण हेतु अभियान की प्रगति रिपोर्ट। 

कुशीनगर ,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडों के चिन्हित 43 मजरों में मुसहर परिवारों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।

Oplus_131072

ग्राम्य विकास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से 676 लाभार्थियों, मनरेगा के अंतर्गत 619 श्रमिकों का जॉब कार्ड, 1822 लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह से लिंकेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 2706 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना से 154 महिलाओं को लाभान्वित,समाज कल्याण द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन से 207 लाभार्थियों कोलाभान्वित, निराश्रित महिला पेंशन योजना अंतर्गत 97 लाभार्थियों को, दिव्यांग पेंशन योजना से 42 लाभार्थियों को, खाद्य आपूर्ति अंतर्गत 376 परिवारों को राशन कार्ड योजना से लाभान्वित,बाल विकास एवं महिला कल्याण द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 329 बच्चों का नामांकन, 105 धातृ महिलाओं एवं 264 बच्चों को पोषाहार वितरण, मातृत्व वंदन योजना से 67 लाभार्थियों कोलाभान्वित,शिक्षा विभाग द्वारा 252 बच्चों को बेसिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश, पंचायतीराज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय से 557 लाभार्थियों को आच्छादित किया गया है।

उक्त प्रगति रिपोर्ट 26.06.2025 तक की है।

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!