होमगार्ड जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली:सीवान में असाव थाने में ड्यूटी के दौरान की घटना, सिर में बुलेट लगने से मौके पर मौत.

संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE
बिहार/सीवान ,के असाव थाना परिसर में होमगार्ड के जवान ने खुद को गोली मार ली। घटना सोमवार 16 जून की रात करीब 11.30 बजे की है।
जवान ने सरकारी राइफल से अपने सिर में गोली मार ली। मृतक जवान की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी श्रीराम गोंड के बेटे राजकुमार गोड़(33) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि रात के समय अचानक गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी।
जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजकुमार खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े हैं। उनकी सर्विस राइफल पास में पड़ी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मानसिक तनाव में खुदकुशी की आशंका घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।