E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending
गोपालगंज :- होमगार्ड भर्ती को लेकर डीएम-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग।

गोपालगंज बिहार, 23 जून से 9 जुलाई तक चलने वाली होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर गोपालगंज के डीएम पवन कुमार सिन्हा एवं एसपी अवधेश दीक्षित ने आज सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की।

395 पदों के लिए 14,961 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। भर्ती प्रक्रिया आरएफआईडी टेक्नोलॉजी बेस्ड होगी, जिसमें शारीरिक दक्षता, हाई-जंप, लॉन्ग-जंप, मेडिकल परीक्षण आदि शामिल हैं।
डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि पारदर्शिता, शांति व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था व हर बिंदु पर वीडियोग्राफी के आदेश। अवैध सिफारिश या लेन-देन की सूचना पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE




