बेटे की हत्या मामले में गवाह पिता का मर्डर: सीवान में पुल के नीचे से शव बरामद, आज कोर्ट में देनी थी गवाही।

संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE
बिहार,सीवान के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर गांव में शुक्रवार की रात से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव शनिवार को खवासपुर पुल के नीचे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतक की पहचान मदारपुर निवासी रोज दिन हाशमी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रोज दिन हाशमी कल रात जानकी नगर बाजार से घर लौट रहे थे। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला।
आज जब कुछ लोग उस रास्ते से जा रहे थे और खवासपुर पुल के पास पहुंचे, तो उन्होंने पुल के नीचे एक शव पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर शव की पहचान रोज दिन हाशमी के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर पर कई जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी बेरहमी से हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।
4 साल पहले बेटे की हुई थी हत्या
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि 2021 में मृतक के बेटे मुन्ना हाशमी की भी तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड में गांव के ही कुछ लोगों पर मुकदमा चल रहा था, जिसमें आज रोज दिन हाशमी की गवाही होनी थी। गवाही से ठीक पहले उनकी हत्या ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
लकड़ी नवीगंज थाना प्रभारी कुंदन पांडेय ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है और हत्या के कारणों एवं दोषियों की तलाश की जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजन दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।




