E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

अर्चना यादव के पति द्वारा मायके छोड़ने से नाराज़ घरवालों ने दिया हत्या को अंजाम।

प्रेम प्रसंग में गई अनिल यादव की जान। 

मृतक प्रेमिका की शादी के बाद भी जबरन रखना चाहता था संबंध। 

कुशीनगर । सेवरही थाना क्षेत्र में हुए अनिल यादव चर्चित हत्या कांड में पुलिस ने आरोपी प्रेमिका अर्चना यादव समेत तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया । मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें मृतक अपनी प्रेमिका अर्चना यादव की शादी के बाद भी उससे जबरन नाजायज़ संबंध का दबाव दे रहा था । जिसे अर्चना ने अपने घरवालों से मिलकर रास्ते से हटा दिया ।

आज प्रेस वार्ता के दौरान यहां के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेवरही क्षेत्रांतर्गत ग्राम मठिया भोखरिया नौका टोला के बड़ी नहर के पीच रोड के किनारे झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान अनिल यादव पुत्र बब्बन यादव पता सखवनिया बतर डेरा थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 30 वर्ष के रुप में हुई थी। हत्या की घटना में थाना सेवरही पर मु0अ0सं0-180/2025 पंजीकृत किया गया था। जिसमें स्वाट, सर्विलांस व सेवरहीं की पुलिस ने मामले का दो दिन के अंदर पर्दाफाश कर दिया । जिन्हें पच्चीस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा किया गया । घटना में सम्मिलित कुल 4 अभियुक्तों/अभियुक्ता में बालेन्द्र उर्फ बलिंदर यादव,राहुल कुमार यादव उर्फ राजा यादव ,

बादल यादव व अर्चना यादव पुत्री बालेन्द्र उर्फ बलिन्दर यादव सा0 सरैया महन्थ पट्टी थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस की पूछ-ताछ में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। मृतक अनिल कुमार यादव का अर्चना के साथ लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अर्चना यादव की शादी मार्च 2025 में हो गयी थी। शादी के बाद भी मृतक अनिल यादव लगातार महिला से संबंध रखने हेतु दबाव बनाया जा रहा था।

इसी से तंग आकर उसके पति नें अर्चना को उसके मायके लाकर छोड़ दिया गया था। इन्ही सब बातों से क्षुब्ध होकर अर्चना यादव व उसके परिजनों द्वारा मृतक अनिल को फोन कर बुलाया और फावड़े व हेलमेट इत्यादी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट, निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट, धीरेन्द्र राय थानाध्यक्ष सेवरही, उ0नि0 आलोक कुमार यादव स्वा, उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल, उ0नि0 आकाश सिंह, उ0नि0 अनिल शर्मा चौकी, उ0नि0 साहबलाल यादव, हे0का0 सनातन सिंह, हे0का0 रणजीत सिंह स्वाट, हे0का0 ऋषि पटेल स्वाट, हे0का0 संतोष सिंह स्वाट, हे0का0 चन्द्रेशेखर यादव, हे0का0 वीरेन्द्र कुमार, हे0का0 मानवेन्द्र सिंह, हे0का0 संजय कुमार, का0 रामनिवास यादव, का0 सत्यम सिंह , म0का0 रीता भारती. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!