E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़देशबिहारयुवायूपीराजनीतिराजस्थान
Trending

गोपालगंज,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अंबेडकर भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन। 

संपादक शक्ति कुमार ✍️ 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु की अपील। 

गोपालगंज बिहार,अंबेडकर भवन, में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य था. 

नागरिकों में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बल्कि लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व को भी रेखांकित करना।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। योग शिक्षक द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया।

प्रतिभागियों ने तन-मन की एकाग्रता के साथ योगाभ्यास किया और योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा०प्र०से०)ने कहा कि ,

“जिस प्रकार योग जीवन को स्वस्थ बनाता है, उसी प्रकार मतदान लोकतंत्र को मजबूत करता है।”

उन्होंने सभी योग्य युवाओं एवं युवतियों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में अपने मताधिकार का उपयोग करने की जोरदार अपील की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वोट कीमती है और एक जिम्मेदार मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का आधार है।

Oplus_131072

 

युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रवासी नागरिकों को किया गया प्रेरित। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रवासी नागरिकों को संबोधित करते हुए मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी के महत्व पर विशेष बल दिया गया।

युवाओं से आह्वान किया गया कि वे लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाएं। वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक मतदान हेतु प्रेरित किया गया। प्रवासी नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे समय रहते मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार को सुनिश्चित करें।

 

कार्यक्रम के दौरान ‘स्वस्थ नागरिक, सशक्त लोकतंत्र’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए पोस्टर, स्लोगन और डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग किया गया।

अंत में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग की तरह मतदान को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें और यह सुनिश्चित करें कि आगामी विधानसभा चुनाव में गोपालगंज जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा किया जाए

इस अवसर पर नगर परिषद गोपालगंज के सभापति श्री हरेंद्र चौधरी, अपर समाहर्ता श्री सादुल हसन खान, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश, डीपीआरओ श्री धर्मेंद्र कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकांत आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री योगेश कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए श्री राकेश चौबे समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!