E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRबिहारयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 185 अदद अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 9,00,000/- रुपये) के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार.

जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज  राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.06.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा एक बिटारा ब्रेजा रजि0 नं0 DL9CAL8673 से तस्करी कर बिहार राज्य ले जायी जा रही कुल 185 अदद हरियाणा निर्मित रायल ग्रीन ह्वीस्की (प्रत्येक बोतल 750 एमएल) अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त नियामत पुत्र भूरे निवासी बरुई टांडा थाना नीमगाँव जनपद लखीमपुर खीरी (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया है।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना पटहेरवा पर मु0अ0स0 141/2025 धारा- 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा राज्य से रॉयल ग्रीन व्हिस्की कम दामों में खरीदते हैं। हरियाणा में शराब की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में अपेक्षाकृत कम होने के कारण वे वहां से बड़ी मात्रा में शराब खरीदते हैं। शराब को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होकर बिहार राज्य में ले जाया जाता है, जहां इसकी मांग अधिक है और बिक्री से अच्छा मुनाफा मिलता है। परिवहन के लिए वे लग्जरी वाहन का उपयोग करते हैं जिससे पुलिस की नजरों बचा जा सके।

पंजीकृत अभियोगः-

   मु0अ0स0 141/2025 धारा- 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

 

बरामदगी का विवरण-वाहन सहित कुल कीमत लगभग 900000/- (नौ लाख रुपये)

1- 185 अदद हरियाणा निर्मित रायल ग्रीन ह्वीस्की (प्रत्येक बोतल 750ml) (शराब की कीमत 01 लाख रुपये)

2- वाहन बिटारा ब्रेजा रजि0 नं0 DL9CAL8673(वाहन की कीमत 08 लाख रुपये)

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

नियामत पुत्र भूरे निवासी बरुई टांडा थाना नीमगाँव जनपद लखीमपुर खीरी (उ0प्र0)

 

अभि0 नियामत का अपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0स0 141/2025 धारा- 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना पटहेरवा कुशीनगर ।

2- मु0अ0सं0 267/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी 

3- मु0अ0सं0 18/2019 धारा 323,356,411,506 भादवि थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी

 

बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

1-थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा कुशीनगर

2-उ0नि0 श्री मनोज कुमार वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर थाना पटहेरवा कुशीनगर 

3-उ0नि0 श्री अनुराग यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

4-हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

5-का0 अर्जुन खरवार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 

GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!