50 हजार रुपये का इनामी बदमाश कुख्यात केशव यादव गिरफ्तार.

संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE
एसटीएफ व मधेपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ में आया बदमाश एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद, गिरफ्तार अपराधी पर आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।
प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश कुख्यात केशव यादव को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा, दो कारतूस व, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड संख्या 10 के अवध किशोर यादव के पुत्र हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अपराधी की तलाश लंबे समय से थी. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में पुलिस द्वारा कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी सिलसिले में 21 जून 2025 को एसटीएफ टीम एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर रात्रि में बघरा के समीप बाबा विशु स्थान के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुरैनी थाना में वांछित नामजद आरोपित केशव यादव (27) को गिरफ्तार किया गया.
सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी की योजना बनायी . बाइक से पीठ पर बैग लटकाए सफर कर रहे अपराधी को पुलिस टीम ने घेर लिया. तलाशी के क्रम में केशव यादव के पिट्टू बैग में एक लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया. जिसे विधिवत जप्त किया गया. हथियार मिलने के संदर्भ में 22 जून को पुरैनी थाना में मामला दर्ज किया गया.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर वर्ष 2019 से 2025 के बीच आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.
वह फरार चल रहे थे. अपराधी ने इलाके में वर्चस्व कायम कर रखा था. इलाके के लोग इस अपराधी से भयजादा थे. पुलिस ने इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था.
उन्होंने कहा कि इनके गिरफ्तारी से अब इलाके के लोग चैन की सांस लें सकेंगे. छापेमारी दल मे पुनि राघव शरण, पुअनि शंभू कुमार, प्रपुअनि रिजवान अहमद,एसटीएफ टीम व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी,पुलिसकर्मी शामिल थे.