Uncategorized
थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार।

जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.05.2025 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 70/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व ¾ डापी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विकास चौहान पुत्र श्रीराम चौहान साकिन चखनी खास थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 70/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व ¾ डापी एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त:-
विकास चौहान पुत्र श्रीराम चौहान साकिन चखनी खास थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. प्र0नि0 सुशील कुमार शक्ला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 अवधेश कुमार थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर।
संपादक शक्ति कुमार✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE