नेपाल बॉर्डर पर मदरसों में चल रहा था बड़ा खेल, एक्शन में आए अधिकारी, अकेले श्रावस्ती में 75 मदरसे सील।

लखनऊ: अक्सर लोग सवाल पूछते हैं मदरसे में आखिर क्या होता है, कई लोग दावा करते हैं देश के कुछ मदरसों में दुश्मनों की तरह ट्रेनिंग दी जाती है, तो यूपी के एक मदरसे से नकली नोट वाला खेल पकड़ा गया था,
लेकिन इस बार जो कहानी सामने आई है, वो पूरी तरह से हिला देने वाली है, इस बार बहराइच के मदरसे में जो चल रहा था, उसे सुनकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा, आसपास के गरीब लोगों को कैसे बरगलाया जा रहा था, जरा वो पढ़िए, फिर बताते हैं यूपी के किस जिले में कितने मदरसे अब तक सील हुए हैं. बहराइच के रंजीतबोझा गांव में मदरसा चलाने वाले मोहम्मद सलमान खान अशरफी ने जानकारी दी है।
“मदरसा बंद हो चुका था, सारे बच्चे घर जा चुके थे, उसके बाद कुछ अधिकारी यहां आए और पूछने लगे कि आप लोग मदरसे में झाड़-फूंक करते हैं? इसके जवाब में हमने कहा कि मदरसा चलाने के लिए सरकार कोई फंड देती नहीं, इसीलिए हमें पब्लिक से फंड लेना पड़ता है जिसके लिए हम झाड़-फूंक करते हैं. अगर सरकार हमें मदरसे के लिए फंड देगी तो हम झाड़-फूंक नहीं करेंगे. इसके बाद अधिकारियों ने मदरसे में ताला लगा दिया और ऑफिस आने के लिए कह कर चले गए।
ये किसी एक मदरसे की सच्चाई नहीं है, बल्कि श्रावस्ती में तो सरकारी जमीन पर कब्जा कर मदरसा बनाया गया था, जिसपर यूपी पुलिस ने बुलडोजर चला दिया.. हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है,
लेकिन सच्चाई ये भी है कि कई मदरसों से अवैध गतिविधियां संचालित होने की रिपोर्ट बराबर पुलिस को मिलती रही है, और वक्फ कानून आने के बाद से ये कार्रवाई और जरूरी हो जाती है. यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी कहते हैं
यूपी सरकार प्रदेश के सभी मुस्लिम छात्रों के भविष्य को लेकर फिक्रमंद है. यही वजह है कि ये कार्रवाई सिर्फ अवैध मदरसों के खिलाफ की जा रही है.
आप शायद ये जानकर दंग रह जाएं कि साल 2017 से अब तक यानि बीते 8 सालों में एक भी मदरसे को मान्यता नहीं दी गई है. और साल 2022 में जब सर्वे कराया गया तो पता चला 7500 मदरसे अवैध हैं, ये उन जिलों की लिस्ट है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं, कैसे अवैध मदरसों का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है.
बहराइच में 495, श्रावस्ती में 192, सिद्धार्थनगर में 145, पीलीभीत में 25, बलरामपुर में 233, लखीमपुर खीरी में 60 और महाराजगंज में 200 मदरसे बगैर मान्यता के हैं.
जिन पर एक्शन होता है तो विपक्ष उसे नया नैरेटिव देने की कोशिश करता है, पर सीएम योगी का साफ आदेश है अवैध मदरसे, अवैध मस्जिदें, अवैध दरगाह या फिर अवैध कोई भी निर्माण यूपी के किसी कोने में नहीं रहना चाहिए,
फिलहाल बीते एक हफ्ते से भारत-नेपाल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई चल रही है, उसके बाद बुलडोजर किस ओर मुड़ता है, इस पर सबकी निगाहें हैं, पर जो लोग बुलडोजर पर रोक लगाना चाहते थे, उन्हें बड़ा झटका तब लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा अवैध निर्माण पर एक्शन जारी रहेगा, और इन्हीं अवैध निर्माण पर अब योगी सरकार धड़ाधड़ एक्शन ले रही है.
अगर आपके आसपास भी कोई अवैध निर्माण है, किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है तो इसकी शिकायत तुरंत करें।