मोदी मेरा खाला का बेटा नहीं, जो मेरे कहने पर पीछे हट जाएगा, जंग हुई तो भाग जाऊंगा इंग्लैंड”, डर के मारे बंधी हुई है पाकिस्तानी सांसद की घिग्घी,

‘मोदी मेरा खाला का बेटा नहीं, जो मेरे कहने पर पीछे हट जाएगा, जंग हुई तो भाग जाऊंगा इंग्लैंड”, डर के मारे बंधी हुई है पाकिस्तानी सांसद की घिग्घी।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है।

मारवात ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है, तो वह देश छोड़कर इंग्लैंड भाग जाएंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मोदी क्या मेरा खाला का बेटा है जो मेरे कहने पर पीछे हट जाएगा? वह पीछे नहीं हटेगा.” यह बयान 4 मई 2025 को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान आया, जो अब वायरल हो चुका है.
इस बयान ने न केवल पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मचाई है, बल्कि भारत में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.
पहलगाम हमले के बाद तनाव।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके लिए भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में कई कड़े कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी आयात पर पूरी तरह रोक और पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से रोकना शामिल है.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय जहाजों पर प्रतिबंध लगाया है. इस तनाव के बीच मारवात का बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.
मारवात के बयान पर हंगामा
पाकिस्तानी पत्रकार ने मारवात से सवाल किया, “अगर भारत के साथ युद्ध छिड़ता है, तो क्या आप बतौर पाकिस्तानी सीमा पर बंदूक लेकर लड़ने जाएंगे?” इस पर मारवात ने जवाब दिया, “नहीं, अगर युद्ध बढ़ता है, तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.” इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. कई यूजर्स ने इसे पाकिस्तानी नेताओं की कायरता और सेना पर उनके अविश्वास का सबूत बताया. एक यूजर ने लिखा, “जो नेता युद्ध की बात पर देश छोड़ने की बात करते हैं, वे रोज भारत को धमकी देते हैं.”
कौन हैं शेर अफजल खान
शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पूर्व नेता और वर्तमान में नेशनल असेंबली के सदस्य हैं. वह पहले जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी रहे, लेकिन पार्टी नेताओं की आलोचना करने के कारण उन्हें पीटीआई से निष्कासित कर दिया गया.
मारवात अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2024 में सऊदी अरब और अमेरिका पर इमरान खान की सत्ता से हटाने का आरोप लगाया था, जिससे पीटीआई ने दूरी बना ली थी।



