महाराजगंज ,दो पहिया वाहन के तेज गति के भीषण टक्कर मे मौके पर दो की हुई मौत और तीन गम्भीर रूप से घायल।

रिपोर्टर शिवानंद त्रिपाठी (महाराजगंज )
महाराजगंज: शनिवार को निचलौल- चिउटहा मार्ग पर पचमा गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर ने हड़कंप मचा दिया l इस दिल दहला देने वाले हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए l
घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और वे मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं l जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी मोहर्रम अली उम्र 50 वर्ष अपनी बाइक पर पड़ोसी सलामत उम्र 55 वर्ष और उनकी पत्नी मनवा उम्र 52 वर्ष के साथ निचलौल की ओर जा रहे थे l
दोपहर के समय जब वे पचमा गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई l
दूसरी बाइक पर बरियारपुर थाना कोठीभार के सिंटू उम्र 32 वर्ष और शनि उम्र 30 वर्ष सवार थे टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग सड़क पर गिर पड़े l
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी l पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनवा और मोहर्रम अली को मृत घोषित कर दिया l
सलामत, सिंटू और शनि की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हादसे की खबर सुनकर मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में मनवा और मोहर्रम अली की मौत हुई है l घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है l