लगातार LoC से घुसपैठ कराने की साजिश कर रहा पाक, दो दिन में बॉर्डर से दो पाकिस्तानी दबोचे.

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से पानी रोकने की वजह से तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों में जुटा है. वो भारत के अंदर कभी आतंकी तो कभी जासूस भेजने की कोशिशें कर रहा है. यही वजह है कि पिछले दो दिन में दो पाकिस्तानियों को एलओसी की अलग-अलग लोकेशन से पकड़ा गया है. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान की कई और बड़ी साजिशों का भी खुलासा होने की उम्मीद बढ़ गई है.
इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा(LOC) से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक ये पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था उसी समय भारतीय सैनिकों ने इसे दबोच लिया. इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने निगरानी और भी ज्यादा बढ़ा दी है. भारतीय सैनिक, पाकिस्तानियों की घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हो चुके हैं.
सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि पंजाब बॉर्डर की तरफ से भी पाकिस्तानी लगातार बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर जिले में भी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी को हिरासत में लिया था. ये भी बॉर्डर पर कर भारत में अवैध घुसपैठ कर रहा था. लगातार पाकिस्तानियों के ऐसे बॉर्डर पार करने की कोशिशें सामने आए के बाद से सुरक्षाबलों के साथ-साथ जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. क्योंकि बॉर्डर पार करने वालों में सिर्फ आम नागरिक ही नहीं बल्कि आईएसआई के जासूस भी हो सकते हैं. जो जंग के हालातों में भारत के अंदर घुसपैठ करके पाकिस्तान के लिए जासूसी की कोशिशें कर रहे हों.
भारत और पाकिस्तान के बीच के माहौल इन घुसपैठों के हालातों से तो पता चलते ही हैं. इसके साथ ही राजस्थान में भी दो दिन पहले एक पाकिस्तानी रेंजर्स को भारतीय सीमा के अंदर से हिरासत में लिया गया था.