
कुशीनगर। हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्रामसभा आराजी भगवानपुर में शनिवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से बने चार पक्के मकान को ध्वस्त करा दिया।
मौके पर पुलिस के अलावा तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे। मकान तोड़ने का लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के आराजी भगवानपुर में ग्रामसभा के सड़क की जमीन में गांव के कृपाशंकर, विजय, अजीत, भरत पक्का मकान का निर्माण करा लिए थे। गांव के महातम निषाद ने रास्ते की जमीन से मकान हटवाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया था। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए तमकुहीराज के तहसीलदार को ग्रामसभा के रास्ते में अवैध तरीके से बने पक्के मकानों को ध्वस्त कराने का निर्देश दिया।
नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा व जयंत गुप्ता की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम और तरयासुजान पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से सड़क की जमीन में बने चारों मकानों को तोड़वा दिया।
इस कार्रवाई को लेकर गांव में गहमा गहमी का माहौल पूरे दिन रहा। जिनकी मकान टूट रही थी उस घर के लोग विरोध करने लगे।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए। जब तक मकान तोड़ने की कार्रवाई चली तब तक पुलिस अलर्ट रही। इस दौरान लेखपाल धर्मेंद्र कुमार प्रजापति, राणाप्रताप सिंह,अश्वनी राय, वेदप्रकाश उपाध्याय, विनोद कुमार गौतम, बब्बन मिश्र, सतीश सिंह सहित तरयासुजान की भारी पुलिस बल मौजूद रही।