कुशीनगर रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (iRAD) ऐप डाटा फीडिंग के मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया बैठक।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के सभी थानों के वरिष्ठ उपनिरीक्षकों (Senior Sub-Inspectors) एवं सीसीटीएनएस कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) की एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य iRAD ऐप पर डाटा फीडिंग की प्रक्रिया को सुदृढ़ करना,अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना तथा इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करना था।
बैठक के प्रमुख बिंदु:
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा iRAD ऐप की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। यह ऐप सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को व्यवस्थित रूप से संग्रहित करने, विश्लेषण करने और सड़क सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सभी थाना प्रभारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया कि वे शेष एफआईआर का डाटा तत्काल iRAD ऐप पर फीड करें। इसके लिए समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में iRAD ऐप के तकनीकी पहलुओं, डाटा प्रविष्टि की प्रक्रिया, और सामान्य त्रुटियों से बचने के उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ऑपरेटरों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
डाटा फीडिंग की प्रगति की नियमित निगरानी के लिए एक तंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक थाने की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी, और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों के कड़ाई से पालन, जागरूकता अभियान, और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।