कुशीनगर, हाय रे बिजली जनता त्रस्त अधिकारी मस्त।

इस भीषण गर्मी में बिजली आई बिजली गई,एव फाल्ट से उपभोक्ता परेशान।
रुलाने लगा लो-वोल्टेज काटने लगी कटौती

कुशीनगर,तरयासुजान वर्तमान समय में उमसभरी गर्मी में सरया फीडर व विद्युत उपकेंद्र तरयासुजान से जुड़े सैकड़ों गाव के हजारों उपभोक्ताओं की समस्या को सुनने को कोई तैयार नहीं है। फाल्ट हो या फिर लो-वोल्टेज की समस्या, समाधान तो दूर ‘साहब फोन तक उठाने की जहमत नहीं लेते।
इस अव्यवस्था को लेकर उपभोक्ता बेहद आक्रोश में हैं। सूत्रों का कहना की यहां तक शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। ऐसे हालात से निपटने के लिए उपभोक्ता सड़क पर उतरने का मन बना बना चुके है।
तमकुहीराज विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र के उपकेंद्र तरयासुजान व सरया फीडर से जुड़े सैकड़ों गांव सलेमगढ, बसडिला गुनाकर हफुआ बलीराम तरया लक्षी राम तीनफेडिया,के लोगों को कई दिनों से बिजली रुला रही है।
हालात यह हैं कि कभी फाल्ट तो कभी लो-वोल्टेज की समस्या खाज बन गयी है। ऐसे में विभागीय जिम्मेदारों का फोन न उठाने जन समस्या बनी हुई है।
बजते रहे मोवाइल, क्या मजाल साहब उठा लें फोन
भीषण गर्मी में बिजली कटौती एव लो-वोल्टेज से बढ़ रहा लोगों में आक्रोश।
रात में फाल्ट होने पर सुबह का इंतजार करने को विवश उपभोक्ता।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बिजली के चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के आदेश का कोई असर नहीं उनके आदेश को तरया सुजान विद्युत केंद्र के कर्मचारी अधिकारी आदेशों को कर रहे हैं अनदेखा व कुंभकरणी निद्रा मे बिलिन.
संपादक शक्ति कुमार ✍️




