E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशबिहारयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

कुशीनगर,ई-रिक्शा, टेंपो से स्कूल आने वाले बच्चों के स्कूलों को जारी होगा नोटिस: डीएम।

कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें डीएम ने एआरटीओ को विना फिटनेस वाले स्कूल वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा एक कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त स्कूल वाहनों एक निश्चित स्थान पर अभियान के तहत सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलवार जनपद में स्कूल वाहनों की फिटनेस, इन्श्योरेन्स तथा परमिट की वैद्यता जांच करने का आदेश दिया।

Oplus_131072

उन्होंने स्कूल वाहनों के ड्राइवरों का यूनिफार्म, आईकार्ड, स्वास्थ परीक्षण कराने का आदेश दिया।

  1. जनपद के समस्त स्कूल वाहन शासन के समस्त मानक को पूर्ण करने के बाद ही संचालित किया जाये।

बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को प्राईवेट वाहन से जैसे ई रिक्शा, ऑटो एवं अन्य वाहनों से बच्चों का विद्यालय भेजते हैं। ऐसे स्कूल को बीएसए के माध्यम से नोटिस दिया जाये कि विद्यालय पंजीयन के समय विद्यालय द्वारा जितने वाहनों के प्रयोग हेतु अनुमति ली गई है, केवल उन्ही वाहनों प्रयोग कर बच्चों को स्कूल लाया जाये। अन्य अनाधिकृत वाहनों का प्रयोग न किया जाये।

(संजय झा सम्भागीय परिवहन)

अधिकारी (प्रवर्तन) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर द्वारा यह बिन्दु उठाया गया कि आईरेड ऐप पर एक्सीडेन्ट एवं मृत्यु का डेटा सही से फिड नहीं किया गया है। वास्तविक दुर्घटना एवं मृत्यु की संख्या तथा आईरेड ऐप पर फिड संख्या में अन्तर है, जिसके कारण डेटा का सही से ऐप पर फिड नहीं होना है।

इसपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अभिषेक को निर्देशित किया कि वह सभी थानों के एक एसआई को,

नामित करें और उनकी ट्रेनिंग पुलिस लाईन सभागार में बुलाकर के एनआईसी के माध्यम से आई रेड ऐप पर डाटा फिडिंग की ट्रेनिंग दिया जाये तथा आई रेड ऐप पर डाटा फिट किया जाये।

स्कूल वाहन एवं शहर के अन्दर अन्य वाहनों के प्रति सीट बेल्ट एवं हेल्मेट तथा सड़क सुरक्षा के अन्य अभियोगों में प्रवर्तन कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गोरखपुर संजय झा, अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार सिंह, सीओ ट्रेफिक अभिषेक प्रताप अजेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मो. अजीम, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी, सहायक यातायात निरीक्षक इम्तेयाज अहमद, शिक्षा विभाग एवं परिवहन निगम, एवं आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!