E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर,डीएम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण तथा गंगा समिति की बैठक हुई संपन्न। 

कोई भी इच्छुक जनपदवासी बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट लगाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी या प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में करें संपर्क:-डीएम। 

 

हरियाली अभियान चलाकर राजस्व ग्रामों में हरिशंकरी (बरगद, पीपल एवम पाकड़) वृक्षारोपण करें जिससे कि गांवों में फिर से “चौपाल संस्कृति” लौट सकें:-डीएम

 

कुशीनगर,आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के अध्यक्षता में वृक्षारोपण, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक की गई।

बैठक दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वर्षा काल 2025-26 हेतु वृक्षारोपण स्थल की कार्यवाही, 2024 वर्षा काल में आरोपित किए गए पौधों की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट, उनकी सुरक्षा हेतु तार फेंसिंग, आयरन ट्री गार्ड, बंबू ट्री गार्ड, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों, बनाए गए स्मृति वनों, आयुष वनों, मित्र वन, कुश वन आदि की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।  कि वृक्षारोपण स्थलों की 1 सप्ताह के अंदर गड्ढा खुदाई शत प्रतिशत विभागवार हो जानी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित न हों, सभी अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि कोई भी इच्छुक जनपदवासी अगर जनपद में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट लगाना चाहता है तो प्रभागीय वन अधिकारी के मोबाइल नंबर‪ 7839435131‬ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अपर चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नंबर 8299609273 पर संपर्क कर सकता है।

वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत हरियाली अभियान चलाकर राजस्व ग्रामों में हरिशंकरी (बरगद, पीपल एवम पाकड़) वृक्षारोपण करें जिससे कि गांवों में फिर से “चौपाल संस्कृति” लौट सकें। जिलाधिकारी वर्षाकाल 2025-26 में विभागों द्वारा कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु *वृक्षारोपण लक्ष्य 3742760 पौध एवं उसकी कार्ययोंजना, स्थल चयन, गढ्ढा खुदान की प्रगति रिपोर्ट एवं वर्ष 2024-25 में रोपित पौधों की सुरक्षा, देख-रेख, जीवितता प्रतिशत एवं रोपित पौधों की जियोटैग के सम्बन्ध में बैठक में यथा आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम आर्द्र भूमि समिति का गठन शीघ्र कर लिया जाए तथा जनपद में स्थित आर्द्रभूमियों के सीमांकन की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।

 

बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, प्रभागीय वन अधिकारी वरुण सिंह, जिला अर्थ संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, डीसी मनरेगा राकेश, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी गण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!