जम्मू में एयर स्ट्रिप पर हमले की खबर, रॉकेट से किया गया हमला.

नई दिल्ली: जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तान ने हमला किया है. यहां एयपोर्ट के पास 16 ड्रोन को मार गिराया गया है. एयरपोर्ट पर हुए हवाई हमले की वजह से जम्मू में जगह-जगह सायरन बज रहे हैं.
पाकिस्तान के निशाने पर केवल जम्मू एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि सतवारी कैंट भी और आरएस पुरा भी है. क्योंकि सतवारी कैंट से भी हमले की खबर सामने आई है. जहां पाकिस्तान ने हमला किया है.
इसके साथ ही आरएस पुरा में भी सायरन बजे हैं. जम्मू में 8 से 10 धमाकों की आवाज की खबर भी सामने आई है. राजस्थान बॉर्डर पर सभी जिलों में ब्लैकआउट किया गया है. पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भारत ने गिरा दिया है.
पाकिस्तानी हमले के बीच जम्मू के चन्नी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाकिसतानी रॉकेट गिरा है. इसके साथ ही पाकिसतान ने एलओसी पर भी फायरिंग को बढ़ा दिया है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को गिरा दिया है. इसके अलावा वैष्णो देवी पर भी ब्लैक आउट कर दिया गया है. जम्मू एयरपोर्ट से भारतीय फायटर जेट उड़ने लगे हैं. पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है.
भारतीय जवानों की तरफ से लगातार करारा जवाब दिया जा रहा है. उधमपुर और अखनूर में भी ड्रोन गिराए गए हैं. पठानकोट एयरपोर्ट के पास भी ड्रोन को मार गिराए गए हैं. उधर कुपवाड़ा में पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है. यह खबर लगातार अपडेट की जाएगी.