E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़दिल्ली NCRबिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़

कुशीनगर,जिले के पेयजल स्वच्छता समिति और जल जीवन मिशन ग्रामीण व शहरी अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई संपन्न। 

जिलाधिकारी ने जल निगम के कार्यों की ,की समीक्षा। 

कुशीनगर,जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में:जिला पेयजल स्वच्छता समिति और जल जीवन मिशन ग्रामीण व शहरी अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक दौरान जल निगम के कार्यों के अंतर्गत चरण 1, 2, 3 एवं 4 के लक्ष्य, ओवर हेड टैंक, नल कनेक्शन, पाइप लाइन बिछाने, रोड रेस्टोरेशन, पाइप फिटिंग, तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी निर्माण हेतु भूमि की अनुपलब्धता आदि की समीक्षा की गई।

पृच्छा के क्रम में अधिशासी अभियंता जल निगम एवं कार्यदायी संस्था एन सी सी तथा के संबंधित अधिकारी के द्वारा चरण वार ओवरहेड टैंक, पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन, ट्यूबवेल बोरिंग, पंप हाउस तथा आच्छादित जलापूर्ति वाले ग्रामों सहित अन्य यथावश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चरण वार प्लानिंग तथा इंप्लीमेंटेशन कार्यों की अद्यतन जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही रोड रेस्टोरेशन की शिकायतें जहां-जहां से प्राप्त हुई हैं उनका निरीक्षण भी एक बार पुनः कर लिया जाए। योजना के लक्ष्य के अनुरूप जिन जिन ग्रामों में परियोजनाएं ओवरहेड टैंक संचालित है उसे शीघ्र ग्रामों में जलापूर्ति प्रारंभ की जाए।

अगर किसी स्थान पर जमीन का विवाद है तो उसकी भी सूची उपलब्ध कराई जाए। समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यदाईं संस्था तथा अधिशासी अभियंता जल निगम विशेष तौर पर ध्यान दें कि पानी की जो सप्लाई की जा रही है वह मानक के अनुरूप हो तथा उसकी गुणवत्ता अच्छी रहे।

जिन ग्रामों में पाइपलाइन फटने, मोटर खराब या अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका भी निस्तारण तथा शीघ्र करें। हर घर नल जल योजना के अंतर्गत निर्धारित एवं लक्ष्यित ग्राम सभाओं में यथाशीघ्र ओवरहेड टैंक बनाते हुए जलापूर्ति प्रारंभ की जाए।

 

बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी पी के राय, अधि0 अभि0 जल निगम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व ग्रामप्रधान सहित लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!