गोपालपुर थाना अंतर्गत तकिया टोला में पुलिस टीम पर हमला मामले में 15 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

बिहार गोपालगंज 23:05 2025 को समय करीब 07:30 बजे गुप्त कुचायकोट थानाध्यक्ष को सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में शराब लोड कर बघउच के रास्ते सासमुसा के तरफ जा रहे है।
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित
इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष थाना टीम के साथ प्रस्थान किया तथा सासामुसा बघउच के पास वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप गाड़ी बघउच की तरफ से आ रही थी पुलिस की कार्रवाई देखकर पिकअप वाहन बधउच के तरफ भागने लगा संदेह होने पर पिछा किया गया कुछ दुरी पर गोपालपुर थानाक्षेत्र के तरफ भागने लगा तत्पश्चात् इसकी सूचना गोपालपुर थानाध्यक्ष को दिया।
उक्त पिकअप वाहन का पिछा करते हुए गोपालपुर थानाक्षेत्र ग्राम तकिया के पास पहुंचते ही इनके अन्य सहयोगीयों द्वारा पहले से हरवे हथियार से लैस लगभग 08 अन्य वाहन एवं 90-100 की संख्या में पुलिस टीम को घेर लिया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष कुचायकोट एवं एक चौकीदार को चोटें आई साथ ही पुलिस वाहन को क्षतिग्रत कर दिया।
जिस संबंध में गोपालपुर थाना कांड सं० 140/2025 दिनाक 23.05.2025 धारा 190 /191(2)(3)/121(2)/132/109(1)/309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट एवं गोपालपुर थाना टीम के संयुक्त छापेमारी के क्रम में 24 घंटे के अंदर कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 08 गाड़ी बरामद किया गया है।
अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी जारी है।
अनवर शाह का अपराधिक इतिहासः-
1. कसेया (कुशीनगर) थाना कांड सं० 71/2021
2 गीडा (गोरखपुर) थाना कांड सं0 97/2024
3. गीडा (गोरखपुर) थाना कांड सं0 196/2025
4 ,बरियारपुर (देवरिया) थाना कांड सं0 237/2023
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. अनवर शाह पे० नुरैन शाह सा०
2. फैजान आलम पै० अनवर साह
3. सोनु अली पे० संजय अली
4. जुनैद अली पे० सदाबुदीन अली तीनों साकिन अहिरौली दुबौली थाना गोपालपुर
5. इरसाद साह पे० अब्दुल रजक साह साकिन सुदामा चौक थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज
6. अफरोज खान पे० हमिद खान साकिन गाजीपुर वैरिया थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर (उ०प्र०)
- 7. सात (07) महिला एवं 03 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध को गिरफ्तार किया गया है।
संपादक शक्ति कुमार ✍️
GTV UP BIHAR NEWS LIVE