गोपालगंज,मंडप से दूल्हे के अपहरण के बाद ऑर्केस्ट्रा पर बैन, महिला डांसरों को घर जाने का आदेश।

सख्ती. जिलेभर के थानों में ऑकेस्ट्रा संचालकों को बुलाकर पुलिस ने दिये निर्देश।
गोपालगंज में 23 मई की रात मंडप से दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
साथ ही जंगाल, ओड़ीशा समेत अन्य राज्यों से आयीं महिला डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने और अपने घर जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर के थानों में अंर्किस्ट्रा संचालकों की बैठक आयोजित की गवी. इसमें सभी संचालकों को सख्त निर्देश दिये गये कि अब किसी भी शादी या सार्वजनिक कार्यक्रम में अर्किस्ट्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा सभी से बॉन्ड भरवाया गया,
जिसमें कानून व्यवस्था बनाये रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल न होने की शर्तें शामिल हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि 23 गई की रात एक शादी में लौंडा नाच के दौरान हुए विवाद में अऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने मिलकर दूल्हे का अपहरण कर लिया था.
इससे पहले भी भेजपुरी ऑर्केस्ट्रा ग्रुप माही-मनीषा के कार्यक्रम में मारपीट की घटना सामने आयी थी. पुलिस प्रशासन का मानना है कि ऑर्केस्ट्रा की आड़ में कई स्थानों पर अश्लीलता फैलायी जा रही है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा।
कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो कार्रवाई जरूरी : एसपी अवधेश दीक्षित।
हम किसी के रोजगार के खिलाफ नहीं है, लेकिन यदि किसी गतिविधि से कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो कार्रवाई जरूरी है।
नर्तकियों को जांच पूरी होने तक अपने राज्य में उन्हें घर जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसके अलावा हर्ष फायरिंग, हथियारों का प्रदर्शन, अश्लील गीत और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मामलों की भी जांच चल रही है।
फिलहाल, गोपालगंज में सभी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम बंद कर दिये गये हैं
दूल्हे के अपहरण की घटना के बाद सतर्कता
दूल्हे के अपहरण की घटना के बाद गोपालगंज जिले में किसी भी शादी या सार्वजनिक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.
दूल्हा अपहरण के बाद बड़ा फैसला जिला प्रशासन पूरे मामले पर निगरानी बनाये हुए है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने की मांग,ऑर्केस्ट्रा से जुड़ी महिलाओं का पक्ष।
प्रशासन के आदेश से नाराजगी जताती बंगाल की नर्तकियां।
जांच के बाद किया जायेगा सूचित
बंगाल, ओडिशा साहेत अन्य राज्यों से आयी महिता डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने और अपने घर लौटने का निर्देश जारी किया गया है. जांच के बाद उन्हें राचित किया जायेगा।
पुलिस जांच में सामने आया कि 23 मई को शादी समारोह में हुए विवाद के बाद ऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया था.
ऑकेस्ट्रा संचालक अनु मिश्रा ने कहा “हम लोग सिर्फ अपनी कला से मनोरंजन कर आजीविका चलाते हैं, हमें अपराधी की तरह देखा जाना गलत है
जिले के सभी ऑर्केस्ट्रा संचालकों से थानों में शांति बनाये रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहने का बॉन्ड भरवाया जा रहा है.
अश्लीलता फायरिंग और ट्रैफिकिंग की जांच।
ऑर्केस्ट्रा की आड़ में अश्लीलता फैलाने हर्ष फायरिंग, हथियारों के प्रदर्शन जैसे गंभीर मामलों की भी जाच की जा रही है.
बैन लगने से हमारे बच्चों की पढ़ाई और घर चलना मुश्किल हो जायेगा.” बंगाल से आयी रोना चटर्जी ने भी अपील की कि “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, सभी को एक जैसा वेषी मानना अन्याय है।
संपादक शक्ति कुमार
GTV UP BIHAR NEWS LIVE ✍️