गोपालगंज जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश।

गोपालगंज जिला पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई हेतु किया अलर्ट
लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और कर्मी के कार्यों की नियमित होगी समीक्षा
कार्य में कोताही बरतने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
गोपालगंज जिला पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश। प्रशांत कुमार सी.एच.(भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज गोपालगंज जिला समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी अंचलाधिकारी, खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, नीलाम पत्र पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विधि व्यवस्था, मद्य निषेध, भूमि विवाद, खनन नियंत्रण, वाहन जांच एवं नीलम पत्र के लंबित मामलों के निष्पादन पर विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त लहजे में जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। मद्य निषेध एवं अवैध शराब पर कड़ी निगरानी कर कार्रवाई करने को कहा गया।
अवैध शराब के भंडारण, निर्माण और बिक्री पर तत्काल छापेमारी एवं दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। जब्त शराब का शीघ्र विनष्टीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वाहनों की गहन जांच एवं निगरानी:
जिला पदाधिकारी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की नियमित जांच कर अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने की बात कही गई। वाहनों की GPS निगरानी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया।
भूमि विवाद का त्वरित समाधान करने के लिए प्रत्येक थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवादों का ऑन-स्पॉट निपटारा करने का निर्देश दिया गया। राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर पुराने विवादों का समाधान सुनिश्चित करने की बात कही गई।
अवैध खनन पर रोक एवं बालू घाटों की नीलामी के लिए खनन विभाग को निर्देशित किया गया कि चिन्हित बालू घाटों की शीघ्र नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाए। अवैध खनन की सूचना पर तुरंत छापेमारी कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त करने और प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
लंबित नीलाम पत्र मामलों का निष्पादन करने के लिए जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को बैंक लोन नहीं चुकाने वाले किसानों/ग्राहकों के विरुद्ध वारंट निर्गत कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया।
अंचल अधिकारियों को लंबित मामलों का सप्ताहवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को प्रशासनिक समन्वय एवं निगरानी के साथ सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने की हिदायत दी ।लापरवाही अथवा शिथिलता पर जिम्मेदार पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।