एसपी धवल जायसवाल की बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

UP Police फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने शिकायत मिलने पर खागा के महिचा मंदिर चौकी प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
महिचा गांव में सैलून संचालक को बाल काटने से इनकार करने पर चौकी में बैठाए रखने की शिकायत मिली थी। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर यह एक्शन लिया गया।
बाल न काटने पर सैलून संचालक को चौकी में घंटों बैठाया था.
पीआरवी किशुनपुर के हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल पर गाज
फतेहपुर। एसपी धवल जायसवाल ने शिकायत पर खागा के महिचा मंदिर चौकी प्रभारी संजय यादव समेत चार उपनिरीक्षक (एसआइ), तीन मुख्य आरक्षी व पांच आरक्षियों को लाइनहाजिर कर दिया है। महिचा गांव में सैलून संचालक ने दुर्घटना में घायल होने की बात कहकर बाल काटने इन्कार किया तो पुलिस ने पीड़ित संचालक महेश बुलवाया और मोबाइल जमा कराकर घंटों चौकी में बैठाए रखा था।
एसपी तक शिकायत पहुंचने पर महिचा चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया गया। इसी प्रकार ललौली थाने के में कार्यरत एसआइ संतोष कुमार मिश्रा, एसआइ सनद कुमार तिवारी और थरियांव थाने में कार्यरत एसआइ श्याम बहादुर सिंह को लाइनहाजिर किया गया है।
एसपी धवल जयसवाल की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में मची खलबली
एसपी की इस कार्रवाई से ड्यूटी में अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों में खलबली है।
खागा कोतवाली के महिचा गांव निवासी हेयर कटिंग सैलून संचालक महेश को चौकी प्रभारी ने बीते दिनों बाल कटवाने के लिए घर से बुलवाया था। दुघटना में घायल होने की वजह से सैलून संचालक ने अपनी चोट दिखाते हुए बाल कटिंग करने से इन्कार कर दिया था।
पीड़ित संचालक महेश का आरोप था कि बाल कटिंग से इन्कार करने पर चौकी प्रभारी ने जबरन चौकी बुलवाया और मोबाइल जमा कराकर घंटों चौकी में बैठाए रखा। वहीं, इस मामले में चौकी प्रभारी संजय यादव का कहना है कि सैलून संचालक ने रुपयों के लेनदेन को लेकर ग्रामीणों से झगड़ा किया गया था। इसलिए उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। इसकी शिकायत एसपी तक पहुंच गई।
एसपी ने किया लाइन हाजिर
सिपाहियों में कारखास भी शामिल खखरेडू थाने में कार्यरत मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, ललौली थाने से आरक्षी दिनेशचंद्र, आरक्षी रामकुमार, हुसेनगंज में कार्यरत आरक्षी विपुल यादव, आरक्षी चंद्रवीर के साथ किशुनपुर पीआरवी 6260 के मुख्य आरक्षी दीपू कुमार, आरक्षी विकास कुमार, किशुनपुर पीआरवी 1187 के मुख्य आरक्षी पवन कुमार को लाइनहाजिर किया गया है। पुलिस महकमे में चर्चा रही कि इन सिपाहियों में अधिकतर थाने के कारखास हैं।