एक ही परिवार के तीन लोगों ने दी जान, वजह मात्र ₹1500.रू।

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि यह घटना 1500 रुपये को लेकर हुए विवाद के चलते हुई.
मोहित कन्नौजिया ने मोबाइल बनवाने के लिए मां से 1500 रुपये मांगे. पैसे न मिलने पर गुस्से में वह घर लौट आया और जान दे दी. मां-बहन सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने भी जान दे दी.
एसपी नॉर्थ जितेन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है।
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए,
(जान है तो जहान है।)