
रिपोर्टर शिवानंद त्रिपाठी महाराजगंज
महराजगंज के भिटौली के धर्मपुर गांव में रविवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। दो बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को कट्टा दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित व्यवसायी और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। घटना से स्वर्ण व्यवसायियों मे भय का माहौल है।
स्वर्ण व्यवसायियों ने सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा।