बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अफसरों का प्रमोशन, लिस्ट में इनका नाम है शामिल, जानें…

बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
दो अधिकारियों को अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नति दी गई है.बिहार सरकार ने विनय कुमार और संजीव कुमार को अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नत्ति दी है.
वहीं विनोद कुमार सिंह,अजय कुमार और नजर हुसैन को संयुक्त सचिव से अपर सचिव में प्रमोश दिया गया है.
बिहार प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों को अपर समाहर्ता से संयुक्त सचिव में प्रोन्नत किया गया है. इनमें शंभू प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, गिरधारी लाल, राधाकांत, बालेश्वर प्रसाद, शिव रंजन, मंजीत कुमार और सुभाष चंद्र मंडल शामिल हैं .जबकि निलेश कुमार को उपसचिव का उच्चतर पद का प्रभार दिया गया है. बिहार प्रशासन सेवा की तीन अधिकारी जागृति प्रभात, शीलिमा कुमारी और विकास कुमार को उप सचिव एवं समकक्ष स्तर में प्रोन्नत किया गया है।