Bihar Police: सारण में 2 पुलिसकर्मियों की गई नौकरी, एक गलती पड़ी भारी; SSP के एक्शन से महकमे में मची हड़कंप।

सारण जिले में ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले में दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने वीडियो प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर लक्ष्मीकांत कुमार और पप्पू कुमार पाल को सेवा से हटा दिया गया है। एसएसपी ने गलत काम करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है।
वायरल हुए वीडियो के बाद हुई कार्रवाई।

छपरा। सारण जिले में पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली करना महंगा पड़ा। वीडियो प्रसारित होने के बाद सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने दोनों पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालकों से अवैध पैसा वसूलने के संबंध में एक प्रसारित वीडियो वरीय पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुयी थी।
एसएसपी ने प्रसारित वीडियो की जांच पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) स्वीटी सिंह से कराई थी। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा लक्ष्मीकांत कुमार (सिपाही/1118) एवं पप्पू कुमार पाल (सिपाही/287) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया।
विभागीय कार्यवाही के उपरांत आरोप की पुष्टी पाते हुए वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा दोनों पुलिसकर्मी लक्ष्मीकांत कुमार एवं पप्पू कुमार पाल को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि सारण जिला में पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।
23 जनवरी 25 (मकेर के थानाध्यक्ष बर्खास्त)
स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रुपये वसूलने के मामले में सारण के मकेर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को डीआइजी नीलेश कुमार कुमार ने सेवा से बर्खास्त किया था।
रवि रंजन इस मामले में पिछले 11 जनवरी को ही निलंबित कर दिये गये थे। उनके निलंबन के बाद एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कड़ी कार्रवाई के लिए डीआइजी से अनुशंसा की थी।
10 जनवरी 25 को मकेर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार गुप्ता को धमका कर 32 लाख रुपये छीन लिया गया था।
इस मामले की जांच के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार एवं गृहरक्षक चालक अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध मकेर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
इसमें थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस कांड के दूसरे अभियुक्त गृह चालक अनिल कुमार सिंह की सेवा समाप्त करने के लिए डीएम को अनुशंसा भेजी थी।
GTV UP BIHAR NEWS LIVE




