8 साल की बेटी के साथ सौतेले पिता की दरिंदगी,खून से लथपथ बच्ची को छोड़ कर हुआ फरार।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही 8 वर्षीय सौतेली बेटी के साथ दरिंदगी की है.
सिर्फ इतना ही नहीं खून में लथपथ बच्ची को छोड़ कर ये हैवान फरार भी हो गया. लेकिन जब बच्ची की मां छत पर पहुंची और बेटी को इस हाल में देखा तो उसे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. कि उसका पति ऐसी हरकत भी कर सकता है.
बबलू की हुई है दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक फिरोजबाद के रहने वाले बबलू की दूसरी शादी हुई है. घटना के समय बबलू की पत्नी बेटे के साथ घर में नीचे सो रही थी, जबकि बबलू 8 साल की मासूम बेटी के साथ छत पर सो रहा था, काफी देर बाद जब बच्ची की मां छत पर पहुंची तो उसने देखा कि बेटी लहुलुहान हालत में है, बेटी से पूछने पर उसने बताया कि ये हैवानियत उसके साथ बबलू ने की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके के लोग इकट्ठा हो गए, सभी लोगों में बबलू के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ था, वो इस सौतेले पिता की काली करतूत पर लानत भेज रहे थे.
मां ने दर्ज कराई गई शिकायत
जब बच्ची की मां को पूरी घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंची, जहां इस कलयुगी सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, पुलिस को भी जब इस मामले की जानकारी हुई तो वो भी हैरान रह गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है. और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सौतेले पिता बबलू के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी



