हाउस अरेस्ट से अश्लीलता फैलाने वाला एजाज खान फरार, रेप केस दर्ज होने के बाद फोन भी किया बंद, ढूंढने में जुटी पुलिस.

हाउस अरेस्ट से अश्लीलता फैलाने वाला एजाज खान फरार, रेप केस दर्ज होने के बाद फोन भी किया बंद, ढूंढने में जुटी पुलिस.
हाउस अरेस्ट से अश्लीलता फैलाने वाला एजाज खान फरार, रेप केस दर्ज होने के बाद फोन भी किया बंद, ढूंढने में जुटी पुलिस
नई दिल्ली: हाउस अरेस्ट शो से समाज में अश्लीलता फैलाने के आरोप झेल रहे एक्टर एजाज खान अब फरार हो चुके हैं. एजाज का फोन भी अब बंद आ रहा है. ये सब उस समय हुआ जब एजाज के ऊपर रेप केस का मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस अभिनेता को ढूंढने में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कहीं पता नहीं चल रहा है
बता दें कि एक फीमेल एक्ट्रेस ने एजाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि शादी का झांसा देकर एजाज ने उनके साथ रेप किया है. जिसके बाद मुंबई की चारकोप पुलिस लगातार एजाज खान को तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन पुलिस किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है. सूत्रों के मुताबिक एजाज का फोन भी लगातार बंद आ रहा है. पुलिस उनके घर भी छानबीन करने के लिए पहुंची थी, लेकिन एजाज वहां भी नहीं थे.
अश्लीलता फैलाने के लिए भी हुआ है केस
सिर्फ रेप केस ही नहीं इसके अलावा एजाज खान के खिलाफ समाज में अश्लीलता फैलाने का केस भी दर्ज हुआ है. ये केस उल्लू एक के अश्लील शो हाउस अरेस्ट की वजह से दर्ज हुआ है, जिसके बाद एजाज और उल्लू एप के मालिक को समन भी भेजे गए हैं, जिसमें कहा गया है कि वो दोनों इस मामले के जांच आधिकारी के सामने पेश हों, और अपने बयान भी दर्ज कराएं.
अंबोली में दर्ज हुई है FIR
हाउस अरेस्ट शो में लगातार परोसी जा रही अश्लीलता के बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध किया जा रहा था. आम लोगों में समाज में अश्लीलता फैला रहे शो के खिलाफ काफी आक्रोश है, जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ शिकायत की थी. जिसके आधार पर अंबोली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. इसी मामले में उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान भी पुलिस ने दर्ज कराया है, और सोमवार को अंबोली पुलिस ने ही सोमवार को एजाज खान और उल्लू एप के मालिक के खिलाफ जमन भी भेजा था.
ऐप से हटाया था विवादित कॉन्टेंट
2 मई को एजाज खान के खिलाफ समन जारी हुआ था. जिसकी वजह से उल्लू एप ने हाउस अरेस्ट के सारे विवादित एपिसोड को हटा दिया था. इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया था कि उल्लू एप ने शो को बंद भी कर दिया है. लेकिन शिकायत के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.