UP पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी के आदेश पर 22 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के हुआ, तबादला।

सुल्तानपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। सुरेश कुमार वर्मा को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। इस बदलाव से जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है।

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी के आदेश पर 22 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया। निरीक्षक चंद्रभान वर्मा को करौंदी कला प्रभार सौंपा गया है, यहां तैनात शारदेंदु दुबे का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है।
निरीक्षक सूबेदार यादव को पुलिस लाइन से थाना कादीपुर में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। अनिल कुमार वर्मा को गोसाईगंज से कोतवाली देहात, अखिलेश कुमार सिंह को मॉनिटरिंग सेल से गोसाईगंज भेजा गया है।
यदुवीर सिंह को कुड़वार से कोतवाली नगर और राम उग्रह कुशवाहा को जयसिंहपुर से कुड़वार में तैनाती दी गई है।
सुरेश कुमार वर्मा को बनाया गया साइबर थाना का प्रभारी।
धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को चौकी बरौसा से लंभुआ, तनवीर खां को कोतवाली देहात से चांदा और संजय कुमार वर्मा को दोस्तपुर से जयसिंहपुर भेजा गया है। सुरेश कुमार वर्मा को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। राम विशाल सुमन को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।