ट्रक में लगी आग; बीच सड़क पर धू-धूकर जला वाहनः हादसे की सूचना मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक।

बक्सर एनएच-922 पर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुरी में बालू लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई।

आग इतनी भयानक थी कि नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन को जलता देख स्थानीय लोगों ने डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी को सूचना दी। उनके निर्देश पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि ट्रक उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है।
हादसे की सूचना मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक।
नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक में आग लगने की खबर सुनते ही ट्रक मालिक को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने उन्हें दी।
बैटरी के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
डुमराव एसडीपीओ आफ़ाक़ अख्तर अंसारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक की बैटरी के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। चिलचिलाती धूप और तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली। पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।




