टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशबिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

समाजसेवी ओजस्वी मिश्र ने सांसद मनोज तिवारी के हाथों लगाया तीस हजारवां पेड़। 

ओजस्वी मिश्र ने मनोज तिवारी को गिफ्ट में दिया हेलमेट, अहर्निश जनसेवा करते हुए कई बार कर चुके हैं रक्त दान 

रिपोर्टर अजय चौरसिया कुशीनगर

कुशीनगर के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के युवा छात्र नेता एवं समाजसेवी ओजस्वी मिश्र ने अपने एक करोड़ पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत आज दिल्ली में, उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य एवं अभिनेता, राजनेता और गायक मनोज तिवारी के हाथों तीस हजारवां पेड़ लगाया।

गौरतलब हो कि ओजस्वी छात्र छात्राओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रत्येक विषम परिस्थिति में मदद करते हैं तथा उनकी समस्याओं का निदान करते हैं और एक पर्यावरण प्रेमी, संरक्षक के रूप में आम जनमानस को जागरूक करते हैं। समाजसेवी छात्र नेता ओजस्वी मिश्र ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान वनों की कटाई, मिट्टी का कटाव, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में रेगिस्तानीकरण, ग्लोबल वार्मिंग जैसे कई पर्यावरणीय मुद्दों से.

निपटता है और इस प्रकार पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाता है। इस अभियान में विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्षों यथा नीम, गूलर, अशोक, गुलमोहर, पीपल, बरगद आदि रोपित कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है कि ओजस्वी मिश्र एक युवा पर्यावरण संरक्षक और समाजसेवी हैं, लोगों के लिए कई बार रक्त दान कर चुके हैं। और अहर्निश जनसेवा करते रहते हैं। इस अवसर पर ओजस्वी मिश्र ने ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए सांसद मनोज तिवारी को 394वां हेलमेट गिफ्ट दिया। सांसद मनोज तिवारी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि आज के समय में ओजस्वी मिश्र जैसे युवाओं की आवश्यकता है जो अपने हुनर के दम पर समाज की दशा और दिशा बदलते हैं। इस अवसर पर गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!