E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRबिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

सौतेली मां ने चार साल के बच्चे को धीरे से कर दी थी हत्या, सगी मां गोद में लेकर करती रही प्यार दुलार। 

बिहार के गया से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है, जहां पर शेरघाटी के मंझार खुर्द गांव के दलित टोला में हत्यारन मां किरण देवी ने महज 4 साल के सौतेले बच्चे की हत्या धीरे से गला दबा कर दी थी. घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही हैं।

Oplus_131072

आसपास के लोगों ने बताया कि शाम में इस बात का खुलासा तब हुआ, जब बच्चे की सगी मां रिया देवी मजदूरी घर लौटी. हालां की सगी मां बच्चे की मौत से अंजान थी. वह अपने बच्चे सत्यम को जगाने कमरे में गई, तो बच्चा नहीं उठ रहा था. उसकी मां ने उसे गोद में लेकर प्यार-दुलार करते हुए खेलाने लगी।

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मगध मेडिकल अस्पताल सगी मां के प्यार दुलार का असर जब बेटा पर नहीं पड़ा तो जोर जोर से चिल्लने लगी. बच्चे को गोद में उठा कर रोते-चिल्लाते हुए लोगों से दिखाने लगी. तब आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने देखा कि बच्चा मां की गोद में पड़ा है।

बच्चे की सगी मां ने रोते हुए कहने लगी कि मेरे बच्चे की हत्या की गई है. तब जाकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने किया सौतेली मां को गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या रन बनी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया. सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस घटना में बारीकी से छानबीन कर रही है. आरोपी महिला ने बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने वह रस्सी भी बरामद कर लिया है, जिससे बच्चे की हत्या की गई थी. इधर थानाध्यक्ष अजीब कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर साक्ष्य के आधार पर महिला को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिया जाएगा।

एक सप्ताह पहले जहर देकर मारने की कोशिश की थी गोरे मांझी की पहली पत्नी ने कहा कि बाहर में जब उसके पति मजदूरी करने जाते थे तो वहीं उन्होंने किरण से शादी कर ली. हम लोग दोनों साथ में ही रह रहे थे. उसने तथा आसपास की महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व किरण ने बच्चों व अपने पति को जहर देने का भी प्रयास किया था. संयोग बढ़िया था कि किसी ने खाना नहीं खाया. खाने से बदबू आने के कारण किसी ने नहीं खाया, जिससे लोगों की जान बच गयी थी. आसपास की महिलाओं ने कहा कि किरण प्रतिदिन अपने पति व बच्चों के साथ झगड़ा करती थी. वह चाहती थी कि मेरा बच्चा बढ़िया से रहे पढ़े लिखे. सौतेले बच्चे ऐसे ही इधर-उधर भटकते रहे. उन्हें पति कोई खर्चा नहीं दें।

आसपास के क्षेत्र में सनसनी इधर, सौतेली मां के द्वारा गला घोंट बच्चे की हत्या की खबर के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखें नम हो गयीं. महिलाओं ने कहा भला कोई कैसे मासूम की हत्या कर सकता है. सब ने आरोपित को खूब कोसा. महिलाओं ने कहा कि जब आरोपित को पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए घर लेकर पहुंची तो किरण के आंखों में ना कोई शर्म थी और ना कोई डर था. लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए।

जाने क्या कहे एसएसपी ,

घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी थाने की पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने भी जांच के लिए नमूने इकट्ठे किये हैं. वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!