पुणे के व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या मामले में 11 अपराधी गिरफ्तार, फेक जीमेल से फंसाते थे.

पुणे के व्यवसायी की पटना में हत्या मामले में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उन गिरफ्तार 11 अपराधियों में वैशाली और नालंदा के अपराधी शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे यह सूचना मिली कि पुणे के एक कारोबारी सिंदे का परिवार वालो से संपर्क नही हों रहा है। परिवार वालो का कहना था कि 11 अप्रैल की रात 8 बजे पटना एयर पोर्ट आने के दौरान घर वालों से उनकी बात हुई थी, लेकिन इसके बाद संपर्क नही हो पाया।
सूचना के बाद तत्काल पटना पुलिस हवाई पहुंची और मामला हवाई अड्डा थाना में दर्ज कराई गई। घटना की सूचना मिलते ही टीम गठित की गई।
टीम ने जांच शुरू की तब पाता चला कि मामला मिसिंग का नहीं बल्कि अपहरण का है। जांच आगे बढ़ी तब घटना में प्रयुक्त गाड़ी को खोजते हुए पुलिस वैशाली के जमदाहा पहुंच गई, जहां से गाड़ी की बरामदगी की गई। पुलिस ने बरामद गाड़ी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। फिर जांच आगे बढ़ी। इस दौरान पटना पुलिस ने बिहार के तीन जिलों में छापेमारी की, जिसमें कुल 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।घटना के संबंध में एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि ये सभी अपराधी फर्जी जीमेल भेजकर स्क्रैप की नीलामी का झांसा देकर व्यवसायियों को अपने चंगुल में फंसाते थे।
फिर व्यवसायी से डील करते थे। डील तय होने के बाद उनको ठेका दिलाने या फिर स्क्रैप का माल देने के बहाने बिहार बुलाते थे।
इसके बाद उसका अपहरण कर वसूली की करते थे, एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में अपराधियों ने कारोबारी को फोन कर पटना बुलाया फिर पटना से गाड़ी में बैठाकर उन्हें नालंदा ले जाने लगे। इस दौरान उन अपराधियों ने यूपीआई और गूगल पे के द्वारा व्यवसायी के अकाउंट से रुपयों का ट्रान्सफर करवाया। इस दौरान विरोध होने पर अपराधियों ने जहानाबाद ले गये और वहीं व्यवसायी की हत्या कर उनके शव को फेंक दिया।