E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRबिहारयूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

पाकिस्तान-नेपाल कनेक्शन वाले 6 साइबर ठग बिहार में गिरफ्तार, करोड़ों रूपये के लेन-देन के सबूत मिले. 

मोतिहारी पुलिस ने पहाड़पुर के सिसवा बाजार से साइबर गिरोह के छह बदमाशों को पकड़ा है.

Oplus_131072

इस गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैला है. पुलिस को इसके सबूत भी मिले है, जिसके आधार पर पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है. साइबर अपराधियों के पास से 10 स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन, 8 एटीएम कार्ड, 19 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक व 66 हजार चार सौ रूपये कैश बरामद हुआ है.

विदेश में बैठा है मास्टरमाइंड

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाशों के पास से मिले सिमकार्ड व पासबुक को लेकर विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज है. गिरफ्तार बदमाशों में अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इमामुद्दीन अंसारी, क्यामू अंसारी, सहजाद आलम, सरवर सुलतान व मनोवर आलम शामिल है. बदमाशों ने पुलिस के सामने अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा किया है. साथ ही विदेश में बैठे एक मास्टर माइंड का नाम भी बदमाशों ने बताया है.

उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.करोड़ों की ठगी का सबूत मिला एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से मिले पासबुक से अबतक करोड़ों के फ्रॉड किये जाने का सबूत मिला है.

फ्रॉड के पैसों को यह गिरोह क्रिप्टो कैरेंसी खरीद कर यूएस डॉलर में तब्दील करता था. बताया कि यह गिरोह बिमेन एप के द्वारा यूएसडीटी में बदलकर क्राप्ट ट्रेडिंग करता था. इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

साइबर थाना में केस दर्ज छापेमारी में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर, दारोगा नवीन कुमार, मुमताज आलम, राजीव कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, शिवम सिंह, सौरभ कुमार, प्रियंका व सिपाही आनंद कुमार भारती, राकेश कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार सहित पहाड़पुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!