E-Paperhttps://gtvupbiharnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबिहारयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने विधिवत रूप से किया कार्यभार ग्रहण। 

जनपद कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आज गुरुवार को कोषागार कार्यालय के डबल लॉकर कक्ष में पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।

Oplus_131072

जनपद आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, पी के राय तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत भी किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कबीर की धरती के पश्चात बुद्ध की धरती पर काम करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

प्रदेश सरकार तथा शासन की नीतियों को धरातल पर लाकर क्रियान्वयन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

जनसुनवाई, राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभार्थियों को आच्छादित करने पर विशेष बल दिया जाएगा। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना प्राथमिकता होगी।

प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जायेगा। उक्त बाते जिलाधिकारी ने उपस्थित पत्रकारों से संक्षिप्त परिचयात्मक वार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व के कार्य अनुभवों तथा पोस्टिंग डिटेल्स, शिक्षा ग्रहण (बी.टेक) आदि के बारे में भी सभी को बताया।

कुशीनगर नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उपजिलाधिकारी गण तथा अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक भी की गई। बता दें कि कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद से स्थानांतरित होकर कुशीनगर आए हैं।

वह मूल रूप से हरियाणा रोहतक जिले के निवासी हैं तथा पूर्व में प्राइवेट सेक्टर एवं रक्षा मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं प्रदान किए है। वे 2013 में आई आर टी एस भी रहे है। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में यूपी कैडर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व उन्होंने बहराइच और एटा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट/ असिस्टेंट कलेक्टर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तथा शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, गाजियाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर ( नगर आयुक्त), गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में उपाध्यक्ष/ वाइस चेयरमैन के पद पर भी कार्य किए है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा,वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह,एसडीएम तमकुही राज ऋषभ पुंडीर, एसडीएम कसया आशुतोष, एसडीएम खड्डा मोहम्मद जफर , उपजिलाधिकारी परितोष मिश्रा तथा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, डीआईओ एन आई सी मनीष कुमार गुप्ता अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा नवागत जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया गया।

         GTV UP BIHAR NEWS LIVE 

      संपादक शक्ति कुमार ✍️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!